मिलान :रविवार को देश में संसदीय चुनाव के लिए एक मतदान केंद्र पर वोट डाले जा रहे थे. जहां इटली में पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी भी मौजूद थे. तभी उनके सामने अचानक एक टॉपलेस युवती आ गई. युवती बर्लुस्कोनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी.
महिला अचानक टेबल पर आ खड़ी हुई. महिला प्रदर्शनकारी टॉपलेस थी और जोर-जोर से चिल्ला रही थी. उसने अपनी छाती पर इतालवी में लिखवा रखा था, ‘बर्लुस्कोनी तुम खत्म हो चुके हो.’
मौके पर कई फोटोग्राफर्स मौजूद थे, जिन्होंने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया. इस घटना ने थोड़ी देर के लिए सभी को सकते में ला दिया. हालांकि किसी तरह 81 वर्षीय बर्लुस्कोनी को मतदान केंद्र से बाहर ले जाया गया.
वैसे, यह पहली बार नहीं है, जब दक्षिणपंथी फोर्जा इतालिया पार्टी के नेता बर्लुस्कोनी को किसी फेमिनिस्ट ग्रुप ने निशाना बनाया है. पांच साल पहले भी मिलान पोलिंग बूथ पर तीन महिलाओं ने कुछ इसी तरह का प्रदर्शन किया था.