काबुल के पीडी6 में आज एक आत्मघाती धमाका में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 घायल हो गए. खबरों के मुताबिक, अफगानिस्तान के इस्लामिक यूनिटी पार्टी के मारे गए नेता अब्दुल अली माजरी के पुण्यतिथि पर आयोजित प्रदर्शन के करीब ही यह हादसा हुआ है. फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.
गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता ने टोलो न्यूज को बताया कि यह आत्मघाती विस्फोट था जो मोसल्ला-ए-मजार के काफी करीब हुआ. उन्होंने बताया कि इस विस्फोट में करीब 7 लोगों की जान चली गई और 22 लोग घायल हैं.
उन्होंने आगे कहा कि अब्दुल अली माजरी की मौत की एनिवर्सरी पर सीनियर गर्वंमेंट अधिकारियों द्वारा सेरेमनी आयोजित की गयी थी जिसके काफी करीब यह हादसा हुआ है.
इसके पहले राजधानी काबुल के पूर्वी हिस्से में विदेशी सुरक्षा बलों के एक काफिले को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और नौ घायल थे.