रायबरेली ट्रेन हादसा: रायबरेली के हरचंदपुर के रेलवे स्टेशन के नजदीक लखनऊ-रायबरेली रेल प्रखंड पर बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. न्यू फरक्का एक्सप्रेस के चार डिब्बे पलट गए. प्रत्यक्षदर्शियों की माने इस हादसे में लगभग 300 लोगों के फंसे होने की संभावना है और बताया जा रहा है कि दो बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
भीषण ट्रेन हादसा होने के बाद मौके पर बचाव कार्य जारी हो चुका है. रायबरेली की पुलिस कप्तान सुजाता सिंह मौके पर पहुंच गई है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच रही है. अभी रेलवे की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
रायबरेली ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने दो एनडीआरएफ की टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया है. लखनऊ और वाराणसी से दो एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी हैं.
ट्रेन मालदा टाउन से चलकर रायबरेली होते हुए नई दिल्ली जा रही थी. तभी हरचंदपुर आउटर के पास गलत ट्रैक पर जाने की वजह से यह हादसा हो गया. फिलहाल रेलवे के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. वही एसपी रायबरेली के निर्देशन में राहत और बचाव कार्य तेज हो गया है. घायलों की संख्या का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है.
इन नंबर्स पर करें संपर्क
दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर सेटअप किए गए हेल्पलाइन
BSNL: 05412-254145
रेलवे : 027-73677
पटना स्टेशन पर सेटअप एमरजेंसी किए गए हेल्पलाइन
BSNL: 0612-2202290, 0612-2202291, 0612-220229
रेलवे : 025-83288