
नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के सांसद व हरियाणा के सह-प्रभारी डाक्टर सुशील गुप्ता ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर को पत्र लिखकर किसानों के समर्थन में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।
–डाक्टर सुशील गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर विधानसभ का विशेष सत्र बुलाकर उसमें किसानों के खिलाफ केन्द्र सरकार द्वारा पास किए तीनों काले कानूनों को वापस लेने की मांग रखे।
हरियाणा सरकार किसानों की मांगो के समर्थन मंे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए- डाक्टर सुशील गुप्ता, सांसद आम आदमी पार्टी व सह-प्रभारी हरियाणा।
दूसरा उन्होंने किसान बिल का विरोध करने वाले किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने को भी कहा। उन्होंने कहा हरियाणा में आंदोलन में शामिल अन्नदाताओं पर जो मुकदमें प्रदेश सरकार द्वारा दर्ज किए है,उनको तुरंत वापस ले तथा वह केन्द्र सरकार को भी पत्र लिखकर ऐसा करने की मांग करे।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के विरूद्व हो रहे दमनकारी कार्यो को बर्दाश्त नहीं करेगी।
– पत्र संलग्न है।
