असली मसाले सच सच… MDH- MDH. ये विज्ञापन आप बचपन से देखते आ रहे हैं. इसमें एक अंकल आते हैं. वो अब 90 साल से ज्यादा के हो गए हैं. उनकी एक फोटो है, जो जवानी की बताई जा रही है. इस तस्वीर में वह अपनी पत्नी के साथ हैं. इन अंकल का नाम महाशय धरमपाल गुलाटी है, जो MDH कंपनी के मालिक हैं.

बता दें कि चाचा जी ने महज 5वीं तक पढ़ाई की है. वह भारत-पाक विभाजन के बाद भारत आ गए. इसके बाद अपने पिता के बिजनेस को आगे बढ़ाया. शुरुआत में उन्होंने घोड़ा गाड़ी भी चलाई, जो आज भी उनके करोलबाग वाले बंगले पर खड़ी है. मसालों की दुनिया में उनकी कंपनी का बड़ा नाम है. यही वजह है कि उनकी कमाई भी करोड़ों में है.